झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दो होटलों पर बमबाजी, अपराधियों ने मालिक को दी जान से मारने की धमकी

धनबाद में अपराधियों ने दो होटलों पर बमबाजी की है. ये दोनों होटल तोपचांची थाना क्षेत्र में स्थित हैं. अपराधियों ने मैनेज नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है.

Bombing on two hotels in Dhanbad
Bombing on two hotels in Dhanbad

By

Published : Jun 2, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 6:48 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः तोपचांची थाना क्षेत्र के होटल शान ए पंजाब होटल और चलकरी के माही होटल में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. शान ए पंजाब होटल में बम फेंकने से हुए ब्लास्ट से किचेन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के समय शान ए पंजाब में लगभग सैकड़ों लोग मौजूद थें. वहीं कुछ मिनटों के अंतराल में अपराधी चलकरी स्थित माही होटल में भी बम फेंक कर फरार हो गए. हलांकि चलकरी होटल में फेंका गया बम ब्लास्ट नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी की लापरवाही के कारण जिंदा जले 6 मजदूर, बिना पावर ब्लॉक और परमिशन के कराया जा रहा था काम- DRM

मिली जानकारी के अनुसार शान ए पंजाब होटल पर नेशनल हाइवे के ओवरब्रिज से बम फेंक गया. जिसके कारण होटल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. शान ए पंजाब होटल में बम ब्लास्ट की घटना के बाद लोगों में दहशत है. यहां बम फेंकने के बाद अपराधी जीटी रोड पर चलकरी के समीप स्थित माही होटल में स्टाफ से रूम को लेकर बातचीत करने लगे और इसी दौरान प्लास्टिक में भरकर बम को होटल के अंदर फेंक दिया. हालांकि माही होटल में बम नहीं फटा. माही होटल के स्टाफ ने बताया कि बाइक सवार दो युवक धनबाद दिशा की ओर से आए और उन्होंने रूम संबंधित बात करते हुए होटल में बम फेंक दिया. बम फेंकने के बाद दोनों युवक बाइक में बैठकर फरार हो गए.

प्रिंस खान के शूटर मेजर ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लेटर जारी किया है. जिसमें उसने मैनेज करने की बात कही है, ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही तोपचांची इंस्पेक्टर थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की.

बता दें कि इसके पूर्व होटल शान ए पंजाब के मालिक से 50 लाख की रंगदारी माग की गई थी. जिसमें प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार का नाम सामने आया था. होटल संचालक के द्वारा तोपचांची थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी जय राम प्रसाद ने कहा है कि तोपचांची के दो होटल में बमबाजी की घटना हुई है, मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details