झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bombing In Dhanbad: आउटसोर्सिंग लाइजनिंग अधिकारी के रिश्तेदार घर प्रिंस खान के गुर्गों ने फेंका बम - वासेपुर के प्रिंस खान

गैंग्स ऑफ वासेपुर की धमक एक बार फिर से देखी जा रही है. इसी कड़ी में धनबाद में बमबाजी हुई है. प्रिंस खान के गुर्गों ने आउटसोर्सिंग लाइजनिंग अधिकारी के रिश्तेदार घर बम फेंका है और फोन पर धमकी दी है.

bombing-in-dhanbad-prince-khan-henchmen-hurled-bombs-at-outsourcing-liaisoning-officer-relative-house
गैंग्स ऑफ वासेपुर

By

Published : Feb 15, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 9:27 PM IST

धनबादः आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग पदाधिकारी और कांग्रेस नेता मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला के रिश्तेदार के घर पर प्रिंस खान के गुर्गों ने बमबाजी की है. वासेपुर के प्रिंस खान के दो गुर्गे बाइक पर सवार होकर सुबह करीब 4:30 बजे पहुंचे थे. दोनों मोहलीडीह स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर पर बमबाजी कर फरार हो गए, साथ ही एक पर्चा भी छोड़कर गए हैं. जिस पर छोटे सरकार यानी प्रिंस का नाम लिखा हुआ है. बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले छोटे सरकार यानी प्रिंस खान ने जिम्मेदारी ली है.

इसे भी पढ़ें- Gangs Of Wasseypur Returns! प्रिंस खान के रंगदारी मांगने पर खौफ में लाइजनिंग अधिकारी, पुलिस से की शिकायत

आउटसोर्सिंग लाइजनिंग अधिकारी के रिश्तेदार घर प्रिंस खान के गुर्गों ने फेंका बम है. साथ ही घटना के ठीक बाद वासेपुर के प्रिंस खान का फोन मोहम्मद इसराइल के पास आया. जिसमें प्रिंस खान बमबाजी की घटना का जिक्र करते हुए फिर से रंगदारी की मांग की है. मोहम्मद इजराफिल के दामाद को जान लेने की धमकी दी है. प्रिंस खान की धमकी के बाद मोहम्मद इजराफिल ने भी प्रिंस खान को फोन पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. मोहम्मद इजराफिल ने प्रिंस खान को ललकारते हुए कहा कि मर्द का बच्चा है तो सामने आकर वार करो छुपकर तो कायर वार करते हैं.

देखें पूरी खबर
मोहम्मद इजराफिल ने बताया कि पिछले 5 तारीख से ही वासेपुर के प्रिंस खान के द्वारा 2 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है, जिसकी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करा दी गयी है. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. एक बार फिर से प्रिंस खान के द्वारा उनके एक रिश्तेदार के घर पर बमबाजी की गयी है. बमबाजी के बाद प्रिंस खान ने फोन कर फिर से धमकी दी, उसने अपनी धमकी में दमाद को उड़ा देने की बात कही है. फोन पर प्रिंस खान ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे दमाद को उड़ा देंगे.

इस पर मोहम्मद इजराफिल ने कहा कि मर्द हो तो सामने से लड़ो, छुपकर क्यों लड़ रहे हो. इस पर प्रिंस ने कहा कि प्रशासन के चलते छुपकर हैं नहीं तो कभी का तुम्हें उड़ा दिए रहते. इस पर मोहम्मद इजराफिल ने कहा कि तुम क्या मुझे उड़ाओगे मैं तुम्हें खुद खोज रहा हूं, हिम्मत है तो सामने से आकर वार करो. मोहम्मद इजराफिल ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि बमबाजी करने वाले दोनों लड़के पकड़ा गए रहते तो उसके हाथ पैर का भी पता नहीं चलता.

Last Updated : Feb 15, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details