झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अफवाह निकली धनबाद में बमबाजी की खबर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने घटना से किया इनकार - गैंगस्टर प्रिंस खान

कोयलांचल में फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं आए दिन होती रही (bombing in Dhanbad) हैं. लेकिन इस बार धनबाद में बमबाजी की एक झूठी खबर ने पुलिस को परेशान किया. जांच में पता चला कि किसी ने बमबाजी की अफवाह फैलाई (bombing in Dhanbad news is rumour) थी. बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने इस प्रकार की किसी घटना से साफ इनकार किया है.

bombing in Dhanbad news is rumour said Bank More police station incharge
धनबाद

By

Published : Nov 12, 2022, 12:27 PM IST

धनबादः कोयलांचल में गैंग्स ऑफ वासेपुर के छोटे सरकार यानी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे के द्वारा बम चलाने की झूठी अफवाह (bombing in Dhanbad news is rumour) पर पुलिस शुक्रवार देर रात तक काफी परेशान रही. पुलिसिया जांच पड़ताल के बाद थाना प्रभारी ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन मौके से पुलिस ने शक की बिनाह पर एक युवक को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंगः होटल को किया आग के हवाले, कई घायल

क्या है मामलाः बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मिट्ठू रोड में बमबाजी चलने की खबर पर पुलिस रेस हो गयी. देर रात घटना की सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह दलबल के साथ सूचना मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी वहां आसपास के लोगों से ली. पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की मंशा से यहां पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस को जांच में मौके पर बम चलने से संबंधित किसी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले.


लेकिन मौके से पुलिस को एक बाइक लावारिस हालत में मिली है. पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की पूछताछ में पहले तो युवक ने कहा कि बाइक उसकी है लेकिन बाद में वह अपना बयान बदलने लगा. संदेह होने पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई. बमबाजी की खबर को लेकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यहां पर ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई (False news of bombing in Dhanbad) है. पुलिस मौके से पकड़े गए युवक से पूछताछ में कर रही है. कोयलांचल में बम चलाने की जिम्मेदारी से संबंधित एक फोटो भी वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details