धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी में बमबाजी की घटना घटी (Bombing at BCCL Colliery in Dhanbad) है. जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पिछले दिनों सिंडिकेट विरोधी और सिंडिकेट के बीच खूनी संघर्ष की घटना घट चुकी है. एक पक्ष विधायक ढुल्लू महतो समर्थक हैं जबकि दूसरा पक्ष कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का बताया जा रहा है.
धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी में बमबाजी, वर्चस्व को लेकर झड़प - Barora police station incharge Neeraj Kumar
धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी (BCCL Colliery in Dhanbad) में बमबाजी की घटना घटी है. जिससे इलाके में दहशत है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद की कोलियरी में नहीं थम रही गोलीबारी, दो बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
शुक्रवार को दिन के 11 बजे बीसीसीएल एरिया वन क्षेत्र के मुराईडीह कोलयरी में अचानक बमबाजी शुरू हो गया. बम धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो समर्थक मजदूरों और कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान के बीच पिछले एक सप्ताह से तनातनी बनी हुई थी. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों पहले मुराईडीह कोलयरी में दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी.