झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

VIDEO: धनबाद में पुलिस के सामने बमबाजी

कतरास थाना अंतर्गत चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबाजी की घटना घटी है. वीडियो में बमबाजी करते साफ देखा जा रहा है. पुलिस के सामने ही बमबाजी की घटना घटी है. कॉग्रेस का एक पक्ष शेख गुड्डू काम बन्द कराने पहुंचा, जबकि दूसरा पक्ष कॉग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो समर्थक काम चालू कराने की जिद पर अड़ा था. एसडीपीओ निशा मुर्मू कतरास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं. आउटसोर्सिंग पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है.

Bombing and firing in Dhanbad
Bombing and firing in Dhanbad

By

Published : Aug 30, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:43 PM IST

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतुडीह में संचालित डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग कार्यस्थल एक बार फिर बमबाजी से दहल उठा. पुलिस की मौजूदगी में बमबाजी की गई. दो बम कार्यस्थल पर विस्फोट किया गया. वहीं मौके से दो जिंदा बम बरामद किया गया है. कम्पनी के कर्मियों के साथ मारपीट की गई. कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए.


कर्मी ने कांग्रेस के सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू और कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल कतरास थाना के अलावा मधुबन, सोनारडीह थाना सहित सीआईएसएफ जवान मौके पर तैनात हैं. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. वहीं कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी

कांग्रेस के सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू इंटक के बैनर तले आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बंद कराने पहुंचे थे. सूचना मिलने पर कतरास थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंची. इसी दौरान बमबाजी की घटना को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया. जिसके बाद कर्मियों में भगदड़ मच गया. मौके पर बाघमारा एसडीपीओ पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. घटनास्थल से भीड़ को खदेड़ा गया. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पांच बाइक जब्त किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

वहीं कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो रैयत समर्थक धनेशर कुम्हार ने बताया कि वे सभी स्थानीय रैयत हैं. वे लोग काम चालू कराने आये है. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की अगुवाई में बीसीसीएल से वार्ता हुई है. कम्पनी चलेगी तभी सभी को नियोजन मिल सकेगा.

एसडीपीओ निशा मुर्मू


कम्पनी के कर्मी विक्की कुमार ने कहा कि आचनक कांग्रेस के कुछ लोग आए और काम बंद करने को बोला. इसी दौरान उसे मारा गया. कर्मियों के साथ मारपीट की गई. बमबाजी की आवाज भी उन्होंने सुना. स्थानीय पूर्व पार्षद ने कहा कि असमाजिक तत्व के लोग कम्पनी में बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिये.


वहीं, मौके पर पहुंची एसडीपीओ निशा मुर्मू ने कहा कि बमबाजी की सूचना पर यहां पहुंचे. दो बम बरामद किया गया है. दो पक्ष यहां पहुचे थे. काम को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details