धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतुडीह में संचालित डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग कार्यस्थल एक बार फिर बमबाजी से दहल उठा. पुलिस की मौजूदगी में बमबाजी की गई. दो बम कार्यस्थल पर विस्फोट किया गया. वहीं मौके से दो जिंदा बम बरामद किया गया है. कम्पनी के कर्मियों के साथ मारपीट की गई. कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए.
कर्मी ने कांग्रेस के सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू और कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल कतरास थाना के अलावा मधुबन, सोनारडीह थाना सहित सीआईएसएफ जवान मौके पर तैनात हैं. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. वहीं कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी
कांग्रेस के सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू इंटक के बैनर तले आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बंद कराने पहुंचे थे. सूचना मिलने पर कतरास थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंची. इसी दौरान बमबाजी की घटना को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया. जिसके बाद कर्मियों में भगदड़ मच गया. मौके पर बाघमारा एसडीपीओ पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. घटनास्थल से भीड़ को खदेड़ा गया. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पांच बाइक जब्त किया गया है.