झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bombing and firing in Dhanbad, कोयला में वर्चस्व को लेकर लूटपाट और मारपीट - Dhanbad news

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग (firing in Dhanbad) से पूरा वासुदेवपुर यादव बस्ती दहल उठा. केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih Police Station) में कोयले के कारोबार में वर्चस्व (supremacy on coal business) को लेकर जमकर लूटपाट और मारपीट हुई है. हथियार से लैस युवकों के गुट ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट भी की है. इसको लेकर इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bombing and firing in Dhanbad looting and fighting for supremacy on coal business
धनबाद

By

Published : Aug 19, 2022, 1:45 PM IST

धनबादः जिला में केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih Police Station) के वासुदेवपुर यादव बस्ती में कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट गोलाबारी और बमबाजी (Bombing and firing) हुई है. वासदेवपुर के रहने वाले इनमें से एक गुट ने गनसाडीह, करकेंद, बसेरिया से युवकों को बुलाकर तांडव मचाया है. उन युवकों की संख्या करीब 40 से 50 बताई जा रही है, जो वासदेवपुर में फायरिंग और बमबाजी करते हुए घरों में घुसकर लोगों और बच्चों के साथ मारपीट की. साथ ही घरों में लूटपाट भी की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन तबतक तांडव मचाने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, आपसी रंजिश में गोलीबारी का शक


धनबाद में फायरिंग (firing in Dhanbad) की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि केंदुआ यादव बस्ती और केंदुआ खटाल के लोगों में कोयला चोरी में वर्चस्व (supremacy on coal business) कायम करने के लिए दो दिन से तनातनी चल रही है. इसी दौरान कोयले उठाने गई बच्ची के साथ छेड़खानी की गई थी, जिसे लेकर बुधवार को थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. अवैध कोयले पर वर्चस्व और प्राथमिकी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार रात करीब आधे घंटे तक यादव बस्ती में बम के धमाकों एवं गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए. उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की, कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया. यहां तक कि महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट की. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं. जिसमें कुछ का इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

देखें पूरी खबर

इस घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच उपद्रवियों को खदेड़ा. लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी नहीं लगा. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है और आगे कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल दोनों बस्ती में तनाव का माहौल है, पुलिस अभी भी वहां पर कैंप कर रही है. यहां बता दें कि पहले भी कई बार यादव बस्ती और खटाल बस्ती में कोयले के कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग और बमबाजी जैसी घटना हो चुकी है.

इस घटना को लेकर पीड़ित का कहना है कि मारपीट करने वाले हाइवा से कोयला उतरवाकर पिकअप के जरिये अवैध रूप से बेचते हैं. वही कोयला को जब हम जैसे लोग टोकरी से उठाने जाते हैं, एक टोकरी कोयले के लिए 10 से 20 रु की रंगदारी मांगी जाती है और पैसा नहीं देने पर युवकों द्वारा मारपीट की जाती है. बुधवार को एक बच्ची कोयला लेने के लिए गई थी, जिसके साथ छेड़खानी की गयी. थाना में छेड़खानी का मामला भी दर्ज कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details