धनबाद: लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा कोलियरी के लाला पट्टी में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है. यहां की रहने वाली राजद की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रावती देवी के आवास पर बमबाजी और फायरिंग की घटना घटी (Bombing and Firing at RJD Leader House) है. घटना के बाद पूरे परिवार के लोग दहशत में हैं. सूचना मिलने के बाद लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा बम बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में बमबाजी और फायरिंगः होटल को किया आग के हवाले, कई घायल
राजद नेत्री के घर बमबाजी के बाद पुलिस जांच कर रही है. इसी क्रम में राजद नेत्री चंद्रावती देवी ने मीडिया को बताया कि नसरत खान और छोटू खान ने मंगलवार रात दरवाजा खटखटाया. इसके बाद उसने राहुल के बारे में पूछा. जब घर के अंदर से जवाब दिया गया कि इस घर में राहुल नहीं तो नसरत खान और छोटू खान धमकी देने लगा. उन्होंने कहा कि बहुत गवाही दे रहा है राहुल, उसे समझा लो. इसके बाद दोनों ने फायरिंग और बमबाजी की. वारदात को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.
कहा जा रहा है कि वारदात के वक्त नसरत खान और राजू खान के साथ एक अन्य युवक भी उनके साथ था. बमबाजी के बाद राजद नेत्री चंद्रावती ने शोर मचाया जिसके बाद मोहल्ले के आसपास के लोग जुट गए. आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को एक खोखा और एक जिंदा बम मौके से बरामद किया गया.
इस मामले में राज नेत्री चंद्रावती देवी का कहना है कि उसके बेटे राहुल के सामने ही मारपीट की एक घटना घटी थी. जिसमे राजू खान आरोपी है. राहुल ने ही राजू के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी. उसकी गवाही के कारण ही राजू खान लगातार पूरे परिवार को जानसे मारने की धमकी दे रहा है. लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई आरोपियों के ऊपर की जाएगी.