धनबादः बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक पर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक फायरिंग की और दो बम विस्टफोट किया गया. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम बरामद किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
विधायक ढुल्लू महतो के सनर्थक को बनाया गया था निशाना
यह फायरिंग और बमबाजी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक डब्लू महथा को निशाना बनाते हुए किया गया. हालांकि, इस घटना में विधायक समर्थक बाल-बाल बचें. घटना की जानकारी पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष झा, एसएसआई चंदन शर्मा और मनराज भुट तत्काल मौके पर पहुंच गए. घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों का पीछा बाघमारा गश्ती दल की ओर किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने में सफल रहे. इस दौरान दो जिंदा बम पुलिस की तरफ फेंक अपराधी भाग निकला.
ये भी पढ़ें-बिचौलिए धान की खरीदारी में हो रहे हावी, खेत से पहुंच रहा है सीधा रैक पर धान