धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया. तेतुलमारीमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मौके से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
Bombing in Dhanbad: धनबाद में आंदोलनकारियों पर बम से हमला, आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे रैयत
धनबाद में आंदोलनकारियों के पर बम से हमला (Bomb Attack on Agitators) हुआ है. धनबाद में हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया. तेतुलमारीमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी (Bombing in Dhanbad) की गई.
ये भी पढ़ें-धनबाद बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों पर बमबाजी, दहशत में कर्मी
धनबाद में आंदोलनकारियों के पर बम से हमला (Bomb Attack on Agitators) किया गया है. धनबाद में बमबाजी (Bombing in Dhanbad) की घटना अक्सर होती रहती है. घटना में घायल आंदोलनकारी रैय्यतों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन के हक की लड़ाई के लिए आज आउटसोर्सिंग बंदी की घोषणा की थी. बंदी कराने के लिए सभी लोग आउटसोर्सिंग जा रहे थे. इस दौरान तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में दूसरे लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. मारपीट करते हुए पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.