धनबादः आजसू नेता राकेश ग्याली के घर पर बम फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःधनबाद के पार्कों में धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन, बिना मास्क के पार्कों में घूम रहे हैं हजारों लोग
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात आजसू नेता राकेश ग्याली जो कि सिनोडोह बदडीहा बस्ती में रहते हैं, उनके आवास के पास अपराधियों ने बम फोड़ दिया. अपराधियों ने घर के मेन गेट पर तीन बम फेंका. जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले. ग्रामीणों की भीड़ को देख कर अपराधी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए.
सूचना मिलने में बाद मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आजसू नेता राकेश ग्याली ने पुलिस को बताया कि धमाके की आवाज सुनकर घर वाले शोर मचाने लगे. घर के बाहर बाइक की आवाज सुनाई दे रही थी. अपराधी तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गए. खरखरी जंगल में ग्रामीण और मधुबन पुलिस ने खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मधुबन थानेदार का कहना है कि माचिस से आग जलाकर सुतली वाला पटाखा बम घर के पास फोड़ा गया है. घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.