धनबाद: जिला के धनसार थाना क्षेत्र में नाले में एक शव (dead body found in dhanbad) बरामद किया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इसको लेकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- युवक का अधजला शव बरामद, पुलिस शव का कराएगी डीएनए टेस्ट
धनसार थाना के पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर 1/69 ब्लॉक 512 के पास नाले में पाथलडीह निवासी सुभाष चंद्र का शव (body recovered from drain in dhanbad) मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय थाना पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष चंद्र (उम्र 45) पाथलडीह में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं. 4 दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ मनइटांड़ पुराना स्टेशन अपने साली के यहां छठ पूजा के लिए आए हुए थे. सुभाष चंद दुर्गापुर पावर प्लांट में जॉब करते हैं, सोमवार संध्या 4:00 से सुभाष चंद्र अपनी साली के घर से गायब थे. उनकी पत्नी ने उनको काफी खोजबीन की लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि शायद वह अपने काम के लिए दुर्गापुर चले गए होंगे. लेकिन मंगलवार अहले सुबह रेलवे क्वाटर के पास में ही नाले में एक शव पाया गया, जिसके बाद परिजनों ने बॉडी को देखा तो उनकी पहचान सुभाष चंद्र के रूप में की गई.
धनबाद में शव बरामद होने की सूचना धनसार पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर बॉडी को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. बॉडी पर जख्म के निशान थे जबकि उनके कान पूरी तरह खून से लहूलुहान थे ऐसा लगता है उसके कान ही नहीं है. परिजन ने यह भी बताया कि उनका यहां पर किसी भी तरह का कोई भी दुश्मनी नहीं है.
घटना को लेकर धनसर थाना प्रभारी राज कपूर ने मीडिया को बताया कि पुराना स्टेशन रेलवे क्वाटर के पास नाले में एक बॉडी की सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां बॉडी को बाहर निकाला गया और छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि हो सकता है बॉडी निकालते समय नाले में बहुत सारी कांच पड़ी हुई है उस वजह से कट गई होगी. लेकिन बॉडी को एसएनएमएमसीएच भेजा गया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगी. परिजन का कहना है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहते थे. स्थानीय थाना धनसार पुलिस इन सभी तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.