झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बहते नाले से बोरे में बंद शव बरामद

धनबाद के भागा बांध ओपी क्षेत्र में नहर के पास एक महिला का शव बरामद हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Body of woman recovered in dhanbad
शव बरामद

By

Published : Feb 4, 2021, 7:41 PM IST

धनबाद: जिले के भागा बांध ओपी क्षेत्र में रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर नहर के पास बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

देखें पूरी खबर

भागा बांध ओपी क्षेत्र में साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के सौ मीटर की दूरी पर बहते नाले से बोरे में बंद शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही भागा बांध ओपी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया. बोरे को जब खोला गया तो उसमें महिला का शव था, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: धनबादः लूट मामले के 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 हाइवा बरामद

बोरे में बंद मिला महिला का शव

सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि भागा बांध ओपी क्षेत्र के साउथ बलिहारी में बंद बोरे में शव मिलने की सूचना मिली थी, बोरा को खोला गया तो एक करीब 40 वर्षीय महिला का शव मिला है किसी ने महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया है, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details