धनबाद: जिले के भागा बांध ओपी क्षेत्र में रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर नहर के पास बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
भागा बांध ओपी क्षेत्र में साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के सौ मीटर की दूरी पर बहते नाले से बोरे में बंद शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही भागा बांध ओपी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया. बोरे को जब खोला गया तो उसमें महिला का शव था, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.