झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: रेल पटरी पर मिला सेवानिवृत्त रेलकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में शव मिलने से सनसनी

धनबाद के गोमो के हरिहरपुर रेलवे गेट के समीप पोल संख्या 304/A के रेलवे पटरी पर शुक्रवार को एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रेल पटरी पर मिला शव
रेल पटरी पर मिला शव

By

Published : Jun 27, 2020, 4:29 AM IST

धनबाद: जिले के गोमो के हरिहरपुर रेलवे गेट के समीप पोल संख्या 304/A के रेलवे पटरी पर शुक्रवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. पटरी पर शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई के बाद शव को जब्त किया.

इसे भी पढे़ं:-शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

शव की पहचान बोकारो जिला के नवाडीह थाना अंतर्गत भेंडरा निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी खीरु गोप के रूप में की गई. आशंका व्यक्त की जा रही कि उक्त व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई और पूरे ट्रैक पर उसका शरीर क्षत-विक्षत शव पड़ा था. जानकारी के अनुसार मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details