झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएमएस कार्यकर्ताओं 23 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, अग्र आंदोलन की दी चेतावनी - अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ

धनबाद के पुलिस लाइन के पास अवस्थित सीएमपीएफ के मेन गेट पर बीएमएस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. उन्होंने मांगें ना मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

bms-workers-protested-in-dhanbad
बीएमएस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2021, 12:49 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के पुलिस लाइन अवस्थित सीएमपीएफ (कोयला खान भविष्य निधि आयुक्त का कार्यालय) के मुख्य द्वार पर बीएमएस (अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ) कार्यकर्ताओं ने 23 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी.


बीएमएस नेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 2 वर्ष से अधिक समय से लगभग सीएमपीएफ कार्यालय में अस्थाई कमिश्नर की नियुक्ति नहीं की गई है. प्रभारी कमिश्नर तमाम कोयला से संबंधित कार्य धनबाद का दिल्ली में रहकर कर रहे हैं. ऐसे में पीएफ और पेंशन से संबंधित परेशानियां यहां के कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सीएमपीएफ में स्थाई कमिश्नर की नियुक्ति की जाए वरना आगे आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 20 फरवरी को प्रमंडलीय कार्यालय में होगा धरना प्रदर्शन


बीते दिनों बीसीसीएल मुख्यालय का भी घेराव किया गया था और यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. जिसके बाद बुधवार को सीएमपीएफ कार्यालय के मेन गेट पर बीएमएस की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और जमकर संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई. सबसे पहले स्थाई कमिश्नर की नियुक्ति की मांग के साथ साथ 23 सूत्री मांग पर जल्द से जल्द विचार करने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details