झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PMCH में खून की काफी कमी, डॉक्टरों ने की ईटीवी भारत के माध्यम से ब्लड डोनेट करने की अपील - ब्लड डोनेट करने की अपील

पीएमसीएच की गिनती सूबे के बड़े अस्पतालों में होती है. लॉकडाउन होने के कारण ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लग पा रहे हैं. जिससे पीएमसीएच के ब्लड बैंक में खून की काफी कमी हो गई है. इसे लेकर चिकित्सक काफी परेशान है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखकर ब्लड डोनेट करने क अपील की है.

Blood loss in PMCH Dhanbad
PMCH में खून की काफी कमी

By

Published : Apr 12, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 10:43 AM IST

धनबाद: धनबाद के सबसे बड़े और सूबे का सबसे बड़ा तीसरा अस्पताल पीएमसीएच धनबाद में कोरोना के कहर के कारण खून की भारी किल्लत हो गई है. ब्लड डोनेशन कैंप इस स्थिति में नहीं लग पा रहे हैं. जिसके कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सक भी काफी परेशान हैं उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

पीएमसीएच के ब्लड बैंक में खून की कमी
गौरतलब है कि पीएमसीएच की गिनती सूबे के बड़े अस्पतालों में होती है और यहां पर धनबाद के मरीजों की ही नहीं बल्कि देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, हजारीबाग आदि कई जिलों के मरीजों का इलाज भी होता है. कोरोना के इस कहर काल में धनबाद पीएमसीएच के ब्लड बैंक में खून की काफी कमी हो गई है, क्योंकि ब्लॉक डाउन होने के कारण ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लग पा रहे हैं, जिसको लेकर चिकित्सक काफी परेशान है.

जननी माताओं और को रेगुलर ब्लड की जरूरत
धनबाद ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह का कहना है कि हमारे यहां थैलेसीमिया, जननी शिशु सुरक्षा के माध्यम से माताओं और डायलिसिस के काफी रेगुलर मरीज हैं. जिन्हें पीएमसीएच धनबाद के द्वारा ही ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. अगर ब्लड की कमी हो जाएगी तो इन मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-PM के साथ बैठक में बोले CM, केंद्र से की राहत की मांग

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं होने से स्थिति गंभीर
डॉ एके सिंह का कहना है कि गर्मी के दिनों में वैसे भी खून की कमी ब्लड बैंक में हो ही जाती है, क्योंकि सारे शिक्षण संस्थान में छुट्टियां हो जाती है और छात्र-छात्राएं और काफी संख्या में लोग अपने घरों को चले जाते हैं, लेकिन इस बात कोरोना के कहर के कारण कुछ पहले ही परेशानियां सामने आ गई है. उनका कहना है कि कोरोना के कहर के कारण लॉकडाउन की स्थिति है. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं हो पा रहा है जिस कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है.

संस्थाएं लगाएगी ब्लड डोनेशन कैंप

उन्होंने आम लोगों से अकेले में खुद पीएमसीएच धनबाद आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है साथ ही साथ उन्होंने उन सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है जो बराबर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते हैं. उनका कहना है कि जो कोई भी संस्थाएं ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी उसके लिए पीएमसीएच प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऐसे कैंपों का सफल आयोजन करेगी.

Last Updated : Apr 12, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details