धनबाद: SNMMCH जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर न सिर्फ धनबाद जिले के मरीजों का इलाज होता है, बल्कि कई अन्य जिले से भी मरीज इलाज करवाने आते हैं. जिस कारण अस्पताल के ब्लड बैंक में बराबर ब्लड की कमी की समस्या होती रहती है. इसे लेकर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एके सिंह ने ईटीवी भारत को इस प्रकार की खबर चलाने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद काफी संख्या में लोग ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचे हैं.
100 यूनिट ब्लड की प्रतिदिन पड़ती है जरूरत
ब्लड बैंक प्रभारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ईटीवी में खबर चलने के बाद काफी संख्या में लोग ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट किए हैं. कई जगहों पर कैंप भी लगा था. जिसमें काफी संख्या में ब्लड कलेक्शन किया गया है. अभी फिलहाल, ब्लड की कमी एसएनएमएमसीएच को नहीं है. लेकिन जिस प्रकार से मरीज काफी संख्या में अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में हमेशा ब्लड की कमी होने का डर लगा रहता है. क्योंकि लगभग प्रतिदिन 100 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है, अगर लगातार डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा, तो फिर से ब्लड की कमी उत्पन्न हो जाएगी.