धनबादः पुलिस लाइन परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने रक्तदान कर कैंप का उद्घाटन किया. कई पुलिस जवानों ने भी रक्तदान किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव द्वारा रक्तदान शिविर लगाने की अपील की गई थी.
यह भी पढ़ेंःकोरोना का असरः झारखंड में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा परियोजना परिषद का निर्देश
इसी क्रम में यहां ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जनसंख्या का एक प्रतिशत ब्लड बैंकों में ब्लड होना अनिवार्य है. एसएसपी ने लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की है, ताकि जरूरतमन्दों को समय आने पर जान बचाई जा सके. रक्तदान महादान मानवता और समाज की रक्षा के लिए नितांत आवश्यक है. ऐसे में लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.