धनबाद: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा और ब्लड डोनर की ओर से संयुक्त रूप से तीन नंबर चढ़ाई स्थित महिला समिति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने फीता काटकर किया. रक्तदान शिविर में कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा - महिला समिति भवन में रक्तदान शिविर
धनबाद में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति और ब्लड डोनर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने फीता काटकर किया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: 30 दिनों में हो जमीन संबंधित मामलों का निपटारा, एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
महिला समिति के अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने बताया की करोना काल में ब्ल्ड बैंक में खून की कमी हो जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है, रक्तदान शिविर का आयोजन कर कम से कम 30 यूनिट ब्लड कैंप को डोनेट किया जाएगा. वहीं रक्तदान एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मंडल ने बताया कि रक्तदान महादान है, इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति की ओर से क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, उनकी ये पहल सराहणीय है.