झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः रक्तदान कर शहीदाें काे दी गई श्रद्धांजलि, 5 महिला समेत कुल 55 लाेगों ने किया रक्तदान - धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद में युवा रक्तवीर सेवा 'नमस्ते भारत' और लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर 5 महिलाएं सहित कुल 55 लाेगाें ने रक्तदान किया.

Blood donation camp organized in dhanbad
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jun 29, 2020, 8:12 AM IST

धनबाद: युवा रक्तवीर सेवा 'नमस्ते भारत' और लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सौजन्य से देव क्लीनिक मातृ सदन बडा पांडेयडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई.

रक्तदान शिविर में 5 महिला सहित कुल 55 लाेगाें ने रक्तदान किया. जिनमें गृहणी और युवतियां भी शामिल रही. रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो की पत्नी डॉली देवी, एशियन द्वारका दास, जालान ब्लड बैंक के अधिकारी सुदीप पांडेय, संस्थापक सदस्य, रक्तवीर कन्हैया कुमार, मदन मोहन महतो, लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष नागेंद्र साव, मदन मोहन, गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्धघाटन किया.

इस माैके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने कहा कि अमर वीर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांंजलि देना अभिनव पहल है. यह रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा. उन्हाेंने कहा कि कई अनुसंधानाें के बावजूद हम रक्त का कोई विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं. रक्त की आपूर्ति केवल रक्तदान से ही हो सकती है. विधायक की पत्नी ने सभी रक्तवीरों का अभिवादन किया. युवा रक्तवीर सेवा के संस्थापक कन्हैया कुमार ने कहा कि बलिदान से बड़ी कोई आराधना हो ही नहीं सकती और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. वहीं, सुनील सिंह ने शहीदों पर कविता सुनाई. उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर रक्तदान किया है. यह पहला माैका था, जब चीन बाॅर्डर पर शहीद हुए जवानाें काे श्रद्धांजलि देने पहुंचे लाेगाें ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- तूतीकोरिन पिता-पुत्र मौत मामला, तमिलनाडु सरकार सीबीआई से कराएगी जांच

लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष नागेंद्र साव ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिविर में विभिन्न संस्थाओं के लाेगाें ने रक्तदान किया. इस माैके पर कुछ लाेग परिवार समेत पहुंचे थे. शिविर में सुरक्षा व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. प्रत्येक रक्तदान के बाद बेड काे सेनेटाइज किया गया. कार्यक्रम दानवीर भामाशाह ट्रस्ट बाघमारा धनबाद, लाइफ लाइन डिजिटल एक्स-रे एंड पैथोलॉजी, एचडीएफसी बैंक और देव क्लीनिक मातृ सदन की सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details