धनबाद: कोरोना काल में जहां एक तरफ आम जनों को कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है तो वहीं इसी दौरान रक्त के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना भी एक बड़ी समस्या के साथ साथ बड़ी जिम्मेदारी बनी हुई है. ऐसे में तेतुलमारी के समाजसेवी दीपेश चौहान के नेतृत्व में समर्पण संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. आयोजन का शुभारंभ पूर्व मंत्री टुंडी विधायक मथुरा महतो ने डीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके साथ ही आयोजन स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया.
धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवकों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा - रक्तदान शिविर में शामिल पीएमसीएच कर्मी
धनबाद के बाघमारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्थानीय युवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में इस शिविर के आयोजन से रक्तकोष में रक्त भंडार को लाभ मिलेगा.
रक्तदान शिविर
ये भी देखें-ETV BHARAT IMPACT: सिमडेगा में गर्भवती महिला का हुआ ऑपरेशन, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
बाघमारा के दधीचि रक्तकोष संस्था और पीएमसीएच कर्मियों ने इस रक्तदान शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई. स्थानीय युवकों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बहरहाल रक्तकोष में रक्त भंडार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया जो एक बड़ा योगदान साबित होगा.