झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी का उपक्रम - बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने किया रक्तदान

हीरापुर के गीता श्री मंडप में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Apr 12, 2020, 2:36 AM IST

धनबादःब्लड बैंक में खून की कमी न हो इसे लेकर बंगाली वेलफेयर सोसायटी ने हीरापुर के गीता श्री मंडप में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है. इसमें पीएमसीएच के ब्लड बैंक द्वारा ब्लड कलेक्ट किया जा रहा है. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंक में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

रक्तदान शिविर का आयोजन.

इस कारण नियमित ब्लड संग्रहण नहीं हो पा रहा है. ब्लड बैंक में खून की कमी न हो इसके मद्देनजर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. पीएमसीएच ब्लड बैंक द्वारा ब्लड कलेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज 30 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ेंःसांसद संजय सेठ का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- इस संकट की घड़ी में न करें राजनीति

डोनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन की जा रही है. ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को निर्धारित समय दिया गया है, वे अपने समय से आकर रक्तदान कर रहे हैं.

ताकि डोनेशन कैंप में लोगों की भीड़ ना हो. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होने दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर आगे और भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details