धनबाद: जिला पुलिस ने एक बेहतर पहल की है. जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. जिसमें धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने खुद रक्तदान किया, साथ ही जवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
आपको बता दें कि पिछले साल पीएमसीएच धनबाद में खून की काफी कमी हो गई थी, जिसके बाद धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस लाइन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया था, जिसमें 84 यूनिट ब्लड पीएमसीएच धनबाद को दिया गया था. इस साल भी धनबाद एसएसपी ने रक्तदान शिविर लगवाकर रक्तदान किया.
इसे भी पढ़ें:-धनबाद में CAA-NRC के समर्थन में जनसभा, पीएन सिंह बोले नेहरू और जिन्ना ने सत्ता के लिए देश को बांटा