झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में संत निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 हजार यूनिट ब्लड संकलन का लक्ष्य - ETV Jharkhand

धनबाद में संत निरंकारी मिशन ने युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां मिशन के सदस्यों ने 92 यूनिट रक्तदान किया. मिशन की ओर से पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और 50 हजार यूनिट रक्त संकलन करने का लक्ष्य रखा गया.

Blood donation camp
Blood donation camp

By

Published : Apr 25, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 7:58 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर किया गया. बाबा गुरुवचन सिंह की पुण्यतिथि को "मानव एकता दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन बरवाअड्डा में किया जा रहा है. जिसमें मिशन के स्वयंसेवक भाई-बहनों ने कुल 92 यूनिट रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें:रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने पेश की मानवता की मिसाल , 141 यूनिट खून ब्लड बैंक को किया डोनेट

पूरे देश में शिविर का आयोजन:आयोजन में किए जा रहे रक्तदान का संग्रह एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) और सेंट्रल अस्पताल सरायढेला (Central Hospital Saraidhela Dhanbad) के ब्लड बैंकों की टीम कर रही थी. संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी जीएस मित्तल ने बताया कि मिशन की ओर से दिन पूरे भारत वर्ष में कुल 265 स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका सामूहिक ऑनलाइन उद्घाटन निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समागम ग्राउंड समालखा (हरियाणा) से निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी के करकमलों से संपन्न हुआ.

अब तक किया जा चुका 12 लाख यूनिट रक्तदान: युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन "रक्त नालियों में नहीं, मनुष्य की नाड़ियों में बहे" को कृतार्थ करते हुए, इनके अनुयायियों की ओर से मिशन ने 50 हजार यूनिट रक्त संकलन करने का लक्ष्य रखा. रक्तदान का यह सिलसिला वर्ष 1986 से चलता आ रहा है और आजतक पूरे विश्व में मिशन की ओर से लगभग 12 लाख यूनिट रक्तदान किया जा चुका है. शिविर में रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक जलपान और समस्त साध संगत के लिए लंगर और कैंटीन का समुचित व्यवस्था की गई थी. रक्तदान शिविर के साथ-साथ सत्संग भी चलता रहा, जहां भक्तों ने गीत, भजन व प्रवचन का भरपूर आनंद लिया. कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए शिविर में सरकार की ओर से निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पालन और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया.

Last Updated : Apr 25, 2022, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details