झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: धमाके के साथ घर में बनी 120 फिट गहरी गोफ, दहशत में इलाके के लोग - धनबाद में अंडरग्राउंड माइंस

धनबाद के झरिया में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब एक घर में अचानक जोरदार आवाज के साथ 120 फिट गहरी गोफ बन गई. इस घटना में घरवाले सुरक्षित हैं. लेकिन इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

dhanbad
घर में धमाके के साथ बना गोफ

By

Published : Jun 13, 2021, 11:07 PM IST

धनबाद:झरिया के लिलारी पथरा में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई. जब सुरेंद्र पांडेय के घर में अचानक जोरदार आवाज के 120 फिट गहरी गोफ बन गई. गनीमत रही घर पर कोई भी उस वक्त मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-धनबाद में अचानक गैस रिसाव से हड़कंप, मैदान में जोरदार आवाज के साथ बनी गोफ

पहले गैस निकलने के लिए बनाया था चानक

स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही बीसीसीएल की अंडरग्राउंड माइंस थी. माइंस के अंदर की गैस निकलने के लिए यहां एक गहरा चानक बनाई गई थी. माइंस बंद होने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने उस गहरे चानक को बालू से भरकर बंद कर दिया था. भराई के कुछ समय बाद सुरेंद्र पांडेय के पिता ने उसे सीमेंट और बालू का प्लास्टर करा दिया और वहीं घर भी बना डाला. लेकिन यहां अब अचानक से धमाके के साथ गहरी गोफ बन गई है.

हादसे के बाद दहशत में लोग

घर के लोग फिलहाल सुरक्षित हैं क्योंकि सुरेंद्र पांडेय और उनका परिवार फिलहाल धैया में है. लेकिन इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन घटना वाली जगह को फिर से बालू से भर दें ताकि कोई आगे बड़ा हादसा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details