धनबाद: पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. धनबाद भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं रहा है. जिले में 2 मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब दोनों ही मरीज अस्पताल स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में कोरोना का खौफ कम नहीं हुआ है.
कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. लेकिन कालाबाजारी करने वाले इस मौके को भुनाने में लगे हुए हैं. जिले के रणधीर वर्मा चौक पर खाद्य सामग्रियों से भरी एक ऑटो को पुलिस ने जांच के लिए रोका, लेकिन उसके पास खाद्य सामग्रियों को ले जाने संबंधी कोई पास नहीं था.
इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ किया तो ड्राइवर के पास कोई जानकारी नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने सामग्रियों जब्त कर लिया है और जांच किए जाने की बात कही है.
पढ़ें:-लॉकडाउन में पीसीआर पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप, सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा
वहीं, लॉकडाउन के दौरान जिले में अवैध शराब कारोबारी भी शराब दुकान बंद होने के बावजूद शराब बेच रहे हैं और इस प्रकार की भी खबर जिले के कोने-कोने से आ रही है. शराब दुकानों की खेप खत्म होने के बाद अब कुछ दिनों से जिले के कुछ हिस्सों में नकली शराब बेचे जाने की भी सूचना मिल रही है. इस मामले पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.