धनबाद:जिले में विधि व्यवस्था को लेकर विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कोयलांचल सहित पूरे प्रदेश में हेमंत सरकार पूरी तरह फेल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. वे घटना को अंजाम दे रहे हैं और जिला पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. इसके कारण आज आम जनता त्रस्त है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. हद तो तब हो गई जब हेमंत की अपनी ही पार्टी के नेता शंकर रवानी और उसके पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
धनबाद: भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
धनबाद जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदेश की कानूव व्यवस्था पर सवाल उठाया. प्रदर्शनकारियों ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया .
भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च
इसे भी पढ़ें-पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, कई सामान जब्त
दुष्कर्म पर सरकार को कोसा
विधायक राज सिन्हा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को जमीन में दफन कर देना भी बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बहु बेटी अब सुरक्षित नहीं रह गई है.