झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में उतरे BJP कार्यकर्ता, रणधीर वर्मा चौक पर देंगे धरना - समर्थन में उतरे BJP कार्यकर्ता

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता उतर चुके हैं. उनका कहना है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विधायक ढुल्लू महतो पर लगे आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

dhullu mahato,  ढुल्लू महतो
बात रखते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 26, 2020, 9:37 PM IST

बाघमारा, धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उनके समर्थकों पर भी प्रशासनिक शिकंजा कसता दिख रहा है. जिसे लेकर बाघमारा भाजपा इकाई में खासा आक्रोश दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

रणधीर वर्मा चौक पर देंगे धरना

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो पर कार्रवाई और समर्थकों पर सीसीए की अनुशंसा करने का विरोध किया. उन्होंने बताया कि गुरूवार को इसके विरोध में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जाएगा. इसकी जानकारी कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी गई. प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सहित बाघमारा के सभी मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. धरना की जानकारी देते हुए कहा कि बाघमारा सहित जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव को लेकर होगी महागठबंधन की बैठक, शिबू सोरेन और फुरकान अंसारी के नाम पर हो सकती है चर्चा

जेएमएम पर बदले की भावना से काम करने का आरोप

इस दौरान नेताओं ने वर्तमान जेएमएम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. यहां तक कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विधायक ढुल्लू महतो पर लगे आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details