धनबाद: झरिया में रविवार शाम को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने वरीय नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही इन सभी ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समक्ष जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
झरिया में 15 बीजेपी कार्यकर्ता विधायक पूर्णिमा सिंह की पार्टी में हुए शामिल - बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनता मजदूर संघ का दामन थामा
धनबाद में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया है.
झरिया में BJP को झटका
पार्टी के जिलाध्यक्ष से थे नाराज
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष पर उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्षों के समर्पण के परिणाम स्वरूप उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. पार्टी के प्रदेश नेताओं तक शिकायत पहुंचाने के बावजूद किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर रविवार को यह निर्णय लेना पड़ा. वहीं, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि उनके संगठन में शामिल होने से निश्चित रूप से संगठन और भी मजबूत होगा.
Last Updated : Jan 24, 2021, 10:39 PM IST