झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - झारखंड न्यूज

धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला निकाली. इस दौरान वर्तमान झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

झारखंड सचिवालय घेराव
झारखंड सचिवालय घेराव

By

Published : Apr 9, 2023, 10:56 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर वर्तमान झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ता 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले थे. इस दौरान हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ को नारा लगाया जा रहा था. यह मानव श्रृंखला रविवार की सुबह चिरकुंडा शहीद चौक पर निकाला गया.

यह भी पढ़ें:Jamtara News: संथाल दौरे पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने का किया आह्वान

इसको नेतृत्व कर रहे भाजपा ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष सह चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा कि वर्तमान समय मे झामुमो की हेमंत सरकार भ्रष्टाचारी निकम्मी सरकार है. इस सरकार ने अब तक युवाओं को नौकरी नही दी है. इनका चुनावी वादा था कि मुख्यमंत्री बनते के साथ झारखंड में नौकरी का सृजन होगा, युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इन सभी वादा खिलाफी के कारण हेमंत सरकार को हटाने के लिए 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता रांची जाएंगे और झारखंड सचिवालय का घेराव कर हेमंत सरकार को हटाने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार ने कोयला और बालू की लूट मचा रखी है. हेमंत सरकार जनता से किए हुए वादों को पूरा नहीं कर पाई है. राज्य के युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया गया है.

बता दें कि 11 अप्रैल को भाजपा झारखंड सचिवालय का घेराव करने जा रही है. इसमें झारखंड के सभी जिलों से भाजपा कार्यकर्ता रांची पहुंचने वाले हैं. इसके साथ ही प्रदेश के तमाम बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल रहेंगे. बीजेपी के नेता हर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं और लोगों को प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details