झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः महायज्ञ में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रशासन ने लगाई रोक, भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी - चिटाहीधाम में कार्यक्रमों को प्रशासनिक आदेश नहीं

धनबाद के चिटाहीधाम में श्रीश्री विष्णु महायज्ञ में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रशासनिक आदेश नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. प्रेस वार्ता कर बीजेपी नेताओं ने कहा कि विरोधियों की बातों में आकर सरकार के यज्ञ में कार्यक्रमों पर रोक लगाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.

bjp workers angry over mahayagna not getting administrative orders
महायज्ञ में होने वाले कार्यक्रमों को नहीं मिला प्रशासनिक आदेश

By

Published : Feb 18, 2021, 10:08 AM IST

धनबादःचिटाहीधाम में होने वाले श्री श्री विष्णु महायज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आदेश प्रशासन की ओर से नहीं दिए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिसे लेकर बाघमारा पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई.

ये भी पढ़ेंःकई घरों से जांच के लिए भेजा गया केरोसिन का सैंपल, लालटेन विस्फोट में 8 लोग हुए थे घायल

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय ने कहा कि झारखंड सरकार और प्रशासन विरोधियों की बात में आकर चिटाहीधाम में आयोजित यज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक लगाकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किए हैं. सरकार और जिला प्रशासन के रवैये से आहत रामभक्तों ने इसके विरोध में रणनीति बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने यज्ञ में आयोजित कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रांची में तीन दिन लगातार कैंप कर सरकार पर दवाब देने का काम किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यज्ञ में आयोजित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने का फरमान जारी किया.

कार्यक्रम की पहले से की गई थी घोषणा

वहीं बच्चू राय ने कहा कि यज्ञ में आयोजित किये जाने वाले तमाम कार्यक्रम और मेला आदि की घोषणा काफी पहले की गई थी. लेकिन विरोधियों की बात में आकर यज्ञ के एक दिन पूर्व ही प्रशासन की ओर से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया. वहीं हाल के दिनों में दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव और कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह, ओपी लाल, हाजी हुसैन के निधन पर श्राद्ध कार्यक्रम में काफी लोग जुटे. इन सभी स्थानों में भारी भीड़ हुई थी. लेकिन सरकार, प्रशासन को इन स्थानों में कोविड-19 का उल्लंघन होता नहीं दिखा. विरोधियों ने सरकार की ताकत का उपयोग करके यज्ञ में विघ्न डालने का सारा प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details