झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों में किया उपवास कार्यक्रम - धनबाद के बाघमारा विधायक प्रतिनिधि

धनबाद के बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के विरोध में अपने अपने घरों में उपवास कार्यक्रम किया.

bjp volunteers one day fast against jharkhand government in dhanbad
विधायक प्रतिनिधि

By

Published : Apr 22, 2020, 9:32 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:12 PM IST

धनबादः कोरोना बीमारी के कारण जारी लॉकडाउन में झारखंड सरकार की ओर से बाहर फसे मजदूरों को लाने को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नही करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में उपवास कार्यक्रम कर अपना विरोध जताया है. इस विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में रह कर उपवास रखने का काम किया है.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के अनुपस्थिति में प्रदेश नेतृत्व की ओर से आहूत एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने झारखंड सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत, बाहर में फंसे मजदूर, छात्र और मेडिकल उपचार करने गए लोगों को लाने की व्यवस्था न करने, आर्थिक रूप से मदद नहीं करने के खिलाफ लॉकडाउन में रहते हुए अपने आवास पर उपवास किया. इसके साथ ही प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय सहित अन्य पार्टी के अधिकारी, कार्यकर्ता भी अपने घरों में ही इसको किये. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन में बहुत से मजदूर, छात्र, इलाज कराने गए बहुत से परिवार अन्य राज्यों सहित अन्य जिलों में फंस गए हैं. उन सभी को लाने की व्यवस्था झारखंड सरकार नहीं कर रही है, जिसके विरोध में यह उपवास कार्यक्रम किया गया है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सभी अपना विरोध जताते हुए अपने घरों में रहते हुए सरकार के गलत नीति के खिलाफ उपवास कार्यक्रम किये है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details