धनबादः पिछले दिनों कतरास में नीरज तिवारी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई. बीजेपी का आरोप है कि इस हत्याकांड के आरोपियों को कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो का संरक्षण मिल रहा है. बीजेपी नेताओं ने जलेश्वर महतो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारों का उठना-बैठना जलेश्वर महतो के घर पर होता है और वे पुलिस से मिलकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःढुल्लू महतो के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- रंगदारी बंद होने से बिगड़ गया विधायक का मानसिक संतुलन
बाघमारा प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष बच्चू राय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप पर मैसज भेजकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कार्यकर्ताओं से रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि नीरज तिवारी की हत्या में शामिल लोगों का जलेश्वर महतो के घर आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि पुलिस जलेश्वर महतो के घर की तलाशी लें, तो हथियारों का जखीरा मिलेगा.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता दुरुस्त की जाए पुलिस व्यवस्था
बच्चू राय ने कहा कि जलेश्वर महतो विधायक बनने का सपना देख रहे हैं इसलिए बाघमारा और आसपाल के इलाके में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे हैं और उलटे आरोप विधायक पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जितने अपराधी गिरफ्तार हुआ है, उसका संबंध जलेश्वर महतो से है. बच्चू राय ने सरकार से मांग की है कि लचर पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और पुलिस को स्वतंत्र होकर मामले की जांच करने दिया जाए. उन्होंने कहा कि नीरज तिवारी की हत्या की जांच एसआईटी से कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.