झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद - बीजेपी सांसद पशुपतिनाथ सिंह हुए होम क्वारंटाइन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति की टेस्टिंग की जा रही है. चाहे वह आम हो या खास. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

बीजेपी सांसद पशुपतिनाथ सिंह हुए होम क्वारेंटाइन
BJP MP Pashupatinath Singh goes home quarantine

By

Published : Apr 15, 2020, 2:18 PM IST

धनबाद: बीजेपी सांसद पशुपतिनाथ सिंह दिल्ली से सड़क मार्ग की यात्रा कर धनबाद पहुंचे हैं. लगभग 20 दिनों से वह दिल्ली में फंसे हुए थे. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से उनके आवास पर बुधवार को मेडिकल टीम भेजी गई. टीम की ओर से उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया और उनका बल्ड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

देखें पूरी खबर

सड़क मार्ग से सांसद पहुंचे धनबाद

बता दें कि लोकसभा सत्र चलने के कारण सांसद 20 दिनों से दिल्ली में थे और उसी बीच ट्रेन सेवा रद्द हो गई थी. पूरे देश में लॉकडाउन हो चुका था. जिस कारण सांसद पीएन सिंह दिल्ली में ही फंस गए थे. ट्रेन या हवाई मार्ग की सेवा बहाल होने की संभावना नहीं देखते हुए और अपने स्वास्थ्य कारणों से सांसद मजबूरन सड़क मार्ग से ही धनबाद पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-BJP ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनाई जयंती, गरीबों को कराया भोजन

सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत

धनबाद स्वास्थ्य विभाग को जब इस बात की जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम सांसद के आवास पर पहुंची और उन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया. मामले में डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि 14 दिन तक सांसद अपने घर पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए रहेंगे. मेडिकल टीम जांच के लिए सैंपल लेकर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details