झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना का BJP विधायकों ने किया विरोध, SDM को सस्पेंड करने की मांग - BJP MLA Raj Sinha

धनबाद में शुक्रवार को इंटर में फेल छात्राओं पर एसडीएम और पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इस घटना के विरोध में शनिवार को बीजेपी विधायकों ने घरना दिया और एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की.

bjp-mlas-protest-against-lathi-charge-on-girl-students-in-dhanbad
धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना का BJP विधायकों ने किया विरोध

By

Published : Aug 7, 2021, 5:47 PM IST

धनबादः इंटर में फेल छात्राओं पर एसडीएम और पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इस घटना पर बीजेपी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया है. इसके साथ ही घटना के विरोध में शनिवार को बीजेपी विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो और अपर्णा सेनगुप्ता और उनके समर्थकों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ेंःमहिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एसडीएम की ओर से निहथे छात्राओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पदाधिकारी उनकी नाव में कील ठोक रहे हैं. ऐसे पदाधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करें. उन्होंने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कार्रवाई के बदले जांच का आदेश दिए हैं.

क्या कहते हैं बीजेपी विधायक


लाठी बरसाने वाले पदाधिकारियों पर हो कार्रवाई

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि छात्राओं के ऊपर किया गया लाठीचार्ज अशोभनीय घटना है. लाठी बरसाने वाले पदाधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी जाहिए. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की घटना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है. सराकर बेरोजगार छात्र-छात्राओं के प्रति क्या सोचती है. इस घटना से स्पष्ट हो गया है.

लाठीचार्ज की घटना निंदनीय

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि छात्राओं के ऊपर किया गया लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी, तो बैठकर बात करनी चाहिए थी. लेकिन, बात करने के बाद लाठी बरसाया गया. उन्होंने कहा कि एसडीएम पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

क्या है मामला

12वीं में फेल विद्यार्थी गुरुवार को एबीवीपी नेताओं के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया. छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान डीसी कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान छात्राओं पर प्रदर्शन उग्र हो गया. बढ़ते हंगामा और प्रदर्शन को देते हुए महिला पुलिस बल के साथ एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे और छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिए. पुलिस के साथ एसडीएम भी छात्राओं पर लाठियां बरसाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details