धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और अपराधियों का गठजोड़ यहां काम कर रहा है. सरकार को अविलंब बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग उन्होंने की है.
विधायक ने कहा कि इस राज्य के अंदर अराजक स्थिति बन गई है. कोल कैपिटल अब क्राइम कैपिटल बन गया है. जेल में शूटर अमन सिंह की हत्या से यह साबित हो गया कि प्रशासन, पदाधिकारी, सरकार और अपराधियों का आपस में गठजोड़ हो चुका है. अभी चार दिन पहले ही उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में जेल में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान किसी भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की बात कही गई थी. सिर्फ चम्मच और खैनी की पुड़िया बरामद होने की बात की कही गई थी. लेकिन चार दिन में जेल के अंदर रिवाल्वर से हत्या कर दी जाती है. 6 गोली सीने में उतार दी जाती है.
विधायक ने मांग की है कि जेल में छापेमारी के दौरान शामिल सभी छोटे बड़े अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए. उन्होंने सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. राष्ट्रपति शासन लगने के बाद ही यहां की जनता और राज्य सुरक्षित रहेगा.
बता दें कि रविवार को धनबाद जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया. पिस्टल से 6 गोलियां उसके ऊपर बरसाई गई. जिस कारण उसकी मौत हो गई. उसकी हत्या क्यों की गई, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. अमन सिंह की हत्या करने वाले की पहचान पुलिस ने कर ली है, लेकिन नाम का खुलासा अबतक नहीं किया है. जेल से पिस्टल बरामद नहीं हो सका है. कुछ खोखा ही सिर्फ बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है.