धनबादः बिनोद बिहारी महतो की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो समेत अन्य नेताओं ने उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान इंद्रजीत महतो ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो के अधूरे सपनों को पूरा करने में जेएमएम सरकार कोई भी पहल नहीं कर रही है.
बिनोद बाबू की पुण्यतिथि पर BJP विधायक ने दी श्रद्धांजलि, कहा- पार्टी बनाने वाले को भूल गई JMM - धनबाद में भाजपा विधायक ने बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि
बिनोद बिहारी महतो की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर धनबाद में भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान इंद्रजीत महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
![बिनोद बाबू की पुण्यतिथि पर BJP विधायक ने दी श्रद्धांजलि, कहा- पार्टी बनाने वाले को भूल गई JMM bjp mla pays tribute to binod babu in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9920951-428-9920951-1608278065592.jpg)
इसे भी पढ़ें-आरक्षित कोटा के अभ्यर्थियों के लिए JPSC नई नियमावली में विशेष प्रावधान, प्रस्ताव तैयार
सपना को पूरा करने में भाजपा का अहम रोल
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने बताया कि बिनोद बिहारी महतो का सपना आज भी अधूरा है. जिस पार्टी का गठन बिनोद बिहारी महतो ने किया था, उसी पार्टी की सत्ता अभी चल रही है. इसके बावजूद आज उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में सरकार कोई भी पहल नहीं कर रही है. वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं भाजपा नेता अरविंद सिंह ने बताया कि बिनोद बाबू के सपना को पूरा करने में भाजपा का अहम रोल रहेगा.