झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को मिली चुनाव लड़ने की अनुमति, पत्नी को बीजेपी ने दिया है टिकट - नीरज हत्याकांड के आरोपी को मिली चुनाव लड़ने की अनुमति

कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या मामले में झरिया से बीजेपी के विधायक संजीव सिंह 29 महीने से जेल में बंद हैं. विधायक के वकील ने 8 नवंबर को विधायक के चुनाव लड़ने को लेकर अदालत से अनुमति मांगी थी. जिसपर सुनवाई के बाद उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई है.

आरोपी विधायक को मिली चुनाव लड़ने की अनुमति

By

Published : Nov 14, 2019, 1:26 PM IST

धनबाद:जिले के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद बीजेपी के झरिया विधायक संजीव सिंह को कोर्ट ने चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने संजीव सिंह को नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अपने समर्थकों पर नियंत्रण रखने का आदेश दिया है. अदालत ने जेल प्रशासन को 25 नवंबर को उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के पास ले जाने का आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

विधायक के अधिवक्ता मो. जावेद की ओर से 8 नवंबर को अदालत से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर बुधवार को विधायक की गैरमौजूदगी में एडीजे 14 आलोक कुमार की अदालत में सुनवाई हुई और उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई.

इसे भी पढ़ें:-पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, चुनाव लड़ने की मिली इजाजत

अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या मामले में पिछले 29 महीने से विधायक संजीव सिंह जेल में बंद हैं. हलांकि, बीजेपी ने विधायक की पत्नी रागिनी सिंह को झरिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति लेना यह संजीव सिंह का प्लान बी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details