झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, कोर्ट में करना था सरेंडर - ईटीवी भारत न्यूज

रविवार रात बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया (BJP MLA Dhullu Mahto hospitalized in Dhanbad) गया, जहां देर रात तक हायर सेंटर में उनका इलाज चला. बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो कोलाटीस बीमारी से ग्रस्त हैं.

bjp-mla-dhullu-mahto-hospitalized-in-dhanbad
बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 9, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 12:51 PM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा विधानसभा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो रविवार की देर रात अचानक बीमार पड़ गए. पेट में तेज दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें आननफानन में निचीतपुर अस्पताल में भर्ती (BJP MLA Dhullu Mahto hospitalized in Dhanbad) कराया गया है. क्लीनिक में डॉक्टर उमाशंकर सिंह की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां धनबाद में ही उनका देर रात तक इलाज किया गया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, चार हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश

निचीतपुर में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. उनके पेट में बहुत अधिक दर्द होने की से विधायक ढुल्लू महतो को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाने की बात कही लेकिन देर रात तक धनबाद के ही एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चला. इधर विधायक की बीमारी की खबर पाकर भारी संख्या में उनके समर्थक निचीतपुर अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल जाकर उन्होंने विधायक से मिलने की कोशिश की और एक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. विधायक के समर्थकों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

परिजनों की मानें तो विधायक ढुल्लू महतो कोलाटीस बीमारी से ग्रस्त हैं, काफी दिनों से उनका इलाज हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा है. मालूम हो कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने एक मामले में सरेंडर करने का भी आदेश है. उनके सरेंडर करने की चर्चा भी इलाके में जोरों पर थी. लेकिन अचानक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी (MLA Dhullu Mahto fell sick in Dhanbad).

विधायक को कोर्ट में करना था सरेंडरः झारखंड हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर को एक इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने और पुलिस हिरासत से वारंटी को छुड़ाने के मामले में सजायाफ्ता विधायक ढुल्लू महतो को अगले 4 हफ्तों में निचली अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया है. लेकिन इस केस में विधायक की ओर से उच्च न्यायालय में क्रिमिनल रिवीजन याचिका दायर की गयी. इसके अलावा उन्होंने हाई कोर्ट में आत्मसमर्पण करने में रियायत देने की भी मांग की लेकिन कोर्ट ने उनका ये आग्रह ठुकरा दिया. इसके बाद से ही विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इधर हाई कोर्ट ने निचली अदालत से इस केस का सारा रिकॉर्ड मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी.

कयासों का बाजार गर्मः अब विधायक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है तो कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसे हाल में विधायक सरेंडर कैसे करेंगे. उनके केस के बारे में बताएं तो, बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो पर 2013 में सरकारी कार्य में बाधा डालने, ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर आरएन चौधरी की वर्दी फाड़ने और वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का केस धनबाद के कतरास थाना में दर्ज किया गया था. इस मामले में ट्रायल के बाद धनबाद की अनुमंडल दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की कोर्ट ने अक्टूबर 2019 ने विधायक को 18 महीने की सजा सुनाई थी. इसी मामले पर हाई कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था.

Last Updated : Jan 9, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details