विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को जेल में जान का खतरा है. सरकार और पुलिस कोई भी साजिश रच सकती है. धनबाद परिसदन में बाघमारा विधायक की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही है. उच्च न्यायालय से भी उन्होंने मीडिया के माध्यम से फरियाद लगाई है.
ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो का कोर्ट में आत्मसमर्पण, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन और धनबाद पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. उनके पति को जेल में जान का खतरा है. झूठे मामले में फंसाकर प्रताड़ित करने की शाजिश रची जा रही है. सावित्री देवी ने झारखंड हाई कोर्ट से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी. झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार मेरे पति पर लगातार झुठे मामले दर्ज कर प्रताड़ित कर रही है. वहीं सावित्री देवी ने बताया सरकार के गठन के बाद बिना सर्च वारंट के पुलिस मेरे घर में घुसकर मेरे साथ और मेरे परिवार वालों के साथ बदसलूकी की थी. जैसे कोई उग्रवादी और आतंकवादी के साथ किया जाता है.
बता दें कि सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट के निर्देश पर निचली अदालत में आत्मसमर्पण किया था. 10 जनवरी तक हाई कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया था. साल 2013 में कतरास थाना में पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़ाने के साथ पुलिस की वर्दी फाड़ने के दर्ज मामले में निचली अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. विधायक ढुल्लू महतो सजा माफी के लिए हाई कोर्ट की शरण में गए थे. जिस पर हाई कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि पहले निचली अदालत में आत्मसमर्पण करें. उसके बाद मामले में आगे सुनवाई की जाएगी.