झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी का जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना, आखिर कैसे दो दो एक 47 बरामद हो रहा है - एके 47 बरामद

झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर BJP MLA Amar Bauri ने कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा है. धनबाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो इनके पास से ईडी को इतनी बड़ी संपत्ति कैसे मिल रही है. अगर जांच नहीं होती तो दो दो एक 47 भी बरामद नहीं होती.

BJP MLA Amar Bauri targets JMM over ED action in Jharkhand
बीजेपी विधायक अमर बाउरी

By

Published : Aug 25, 2022, 1:39 PM IST

धनबाद: झारखंड में ईडी की कार्रवाई हो रही है. अन्य राज्यों में लगातार की जा रही छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्षियों के द्वारा तीखे हमले किए जा रहे हैं. इन तीखे हमले पर भाजपा के चंदनकियारी विधायक सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी (BJP MLA Amar Bauri) ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- राजभवन के बाहर बढ़ी हलचल, पल पल बदल रही है सूबे की राजनीति

बीजेपी विधायक अमर बाउरी का कहना है कि अगर इनलोगों ने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो ईडी के हाथों इतनी बड़ी संपत्ति का खुलासा कैसे हो (ED action in Jharkhand) रहा है, कैसे दो-दो एके 47 बरामद (AK 47 recovered) हो रही है. सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार करने वालों के पापों का परिणाम तो मिलना तय है. अगर ईडी के हाथ अवैध संपत्ति, भारी मात्रा में नकदी और अवैध हथियार बरामद नहीं होंगे तो कहीं ना कहीं ईडी को भी मानहानि जैसे मुकदमों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. देश के जिन कोने में भी छापेमारी हुई है वहां भारी मात्रा में नकदी एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं जो भ्रष्टाचार के सबूत हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस वाली नीति अपना रही है जिससे विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है. अपने ही विधायकों को साधने के लिए उन्हें जेल भिजवाने का कार्य सरकार में बैठे लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है. इन तमाम तथ्यों को ले कांग्रेस झामुमो को आत्ममंथन करने की आवश्यकता (Amar Bauri targets JMM congress) है ना कि भाजपा पर उंगली उठाने की. यह सारी बातें पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए कहीं.

बीजेपी विधायक अमर बाउरी

अमर बाउरी आगामी 26 से 28 अगस्त तक धनबाद के गोविंदपुर में आयोजित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देने धनबाद पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाजपाइयों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके अलावा समापन समारोह का आयोजन निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के सानिघ्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details