धनबाद: जिला भाजपा कार्यालय में गुरूवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात शामिल हुए. अनवर हयात ने मीडिया को संबोधित करते हुए सूबे की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है और सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का हेमंत सरकार पर आरोप, ट्रांसफर और पोस्टिंग में जुटी है सरकारः अनवर हयात - अनवर हयात ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा
धनबाद के भाजपा कार्यालय में गुरूवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान अनवर हयात ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को झारखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है.
इसे भी पढ़ें-सीएम आवास में और 22 लोगों को हुआ कोरोना, कुल 39 लोग हुए संक्रमित
कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है. कोरोना मरीज टूटे हुए बेड पर रह रहे हैं. अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मरीज जमीन पर सोने को विवश हैं. इस पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है, लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. अगर यही स्थिति रही तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होगी. वहीं, झामुमो कार्यकर्ता बीडीओ बनकर उगाही करने में लगे हुए हैं. ऐसी सरकार का भगवान ही मालिक है.
झारखंड सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं
प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि झारखंड सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है. जनता भय में जी रही है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी.