झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में भाजपा नेता बांट रहे हैं मोदी आहार, सैकड़ों लोगों को मिल रहा भोजन - धनबाद में मोदी आहार का वितरण

धनबाद के टुंडी प्रखंड में लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे देखते हुए भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा टुंडी इलाके के लाला टोला के ग्रामीणों की मदद से 30 मार्च से ही लगातार प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों को खाना खिला रहे हैं.

BJP LEADERS SERVING FOOD IN DHANBAD
मोदी आहार बांटते लोग

By

Published : May 17, 2020, 6:47 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिले के टुंडी प्रखंड का इलाका जो नक्सल प्रभावित और अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र में आता है, वहां की स्थिति दयनीय है. यहां पर काम की तलाश में पहले से ही लोग दूसरे राज्यों में पलायन करते रहे हैं. ऐसे समय में भाजपा नेता बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं.

और पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

बता दें कि टुंडी प्रखंड अति नक्सल प्रभावित और पिछड़ा क्षेत्र में आता है. यहां पर रोजगार की काफी समस्या है. लोग शुरू से ही काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करते रहे हैं. अभी भी लगभग 10,000 की संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसी स्थिति में इन इलाकों में लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसे देखते हुए भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा ने टुंडी इलाके के लाला टोला के ग्रामीणों की मदद से 30 मार्च से ही लगातार प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों को खाना खिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन काम कर घर परिवार चलाने वाले लोगों के सामने भीषण समस्या खड़ी हो गई है. लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. ऐसी स्थिति में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर लोगों की मदद के लिए आगे आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन घोषित रहेगा तब तक लोगों की मदद करने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को भी टुंडी के इलाकों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details