झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: राजेंद्र क्लब पहुंची भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, जरूरतमंदों को कराया भोजन

समाज सेवा को समर्पित संस्था डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान राजेंद्र क्लब के द्वारा देश में लॉकडाउन घोषित होने के उपरांत प्रत्येक दिन हजारों दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस निशुल्क भोजन की व्यवस्था में समाजिक सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है.

BJP leader Ragini Singh provided food to the needy in dhanbad
धनबाद में भाजपा नेत्री ने गरीबों को कराया भोजन

By

Published : May 24, 2020, 10:06 PM IST

धनबाद: बाघमारा के कतरास स्थित राजेंद्र क्लब द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में क्लब पहुंची. संस्थान में निशुल्क भोजन वितरण करने के लिए झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया. संस्थान के बाहर भोजन वितरण के साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्र शाखाटांड और राजबाड़ी बावरी टोला, दास टोला में भी जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमशेदपुर में मिले तीनों मरीज

भाजपा नेत्री ने कहा कि वह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान राजेंद्र क्लब की पूरी टीम को बधाई देती हैं, जो लगातार 2 माह से इस विकट परिस्थिति में जरूरतमंदों के बीच भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. इस कार्य के लिए राजेंद्र क्लब के सभी सदस्य और पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में भाजपा नेत्री ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जो कुव्यवस्था है उसके लिए वह सरकार से अपील करती हैं कि उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए, क्योंकि सभी प्रवासी श्रमिक भी भाई के समान हैं. इसके साथ ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने सैकड़ों बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण भी किया. इस मौके पर संस्थान के संरक्षक पंकज सिन्हा, अध्यक्ष अशोक चौरसिया, सचिव विनोद रजक शैलेंद्र सिन्हा, शिवेश विश्वकर्मा, चंदन मोदक, प्रदीप लाला, रखो हरी पटवा, राहुल रजक, मुकेश रजक, गणेश मोदक, सचिन चौरसिया, किशन पंडित, दीपक रवानी आदि मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details