धनबाद:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह गुरुवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बीसीसीएल प्रबंधन पर जमकर बरसी. कहा कि प्रबंधन केवल यहां से कोयले का खनन कर रहा है. बदले में यहां के लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कर रहा है. गंदगी को रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. सड़क पर उड़ रहे धूल से लोग त्रस्त हो गए हैं. इस पर बीसीसीएल का कोई ध्यान नहीं है. पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा, प्रबंधन बेखबर है. झरिया की गिनती आज गंदे शहरों में होने लगी है.
Dhanbad News: बढ़ते प्रदूषण और जल संकट को लेकर भाजपा नेता ने बीसीसीएल और निगम को ठहराया जिम्मेदार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - भाजपा नेत्री रागिनी सिंह
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि जल्द नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराए नहीं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.
रागिनी सिंह ने कहा: कोयलांचल में प्रदूषण और जल संकट लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. प्रदूषण के कारण लोग बीमार हो रहे है. वहीं पानी की समस्या से लोग हर दिन जूझ रहे है. भाजपा नेता ने कहा कि झरिया में प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे यहां के लोगों का रहना दुर्लभ हो गया है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कहा कि यहां के लोगों के बारे में ना जिला प्रशासन गंभीर है ना ही बीसीसीएल के उच्च अधिकारी. बीसीसीएल मानकों को पूरा किये बिना कोयला खनन कर रही है. इस दौरान नगर आयुक्त को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और नगर आयुक्त दोनों टाल मटोल का रवैया अपना रहे हैं. कहा कि जल्द पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे नहीं लगाए साथ ही जहां धूल उड़ती है, वैसे जगहों पर पानी का छिड़काव करवाए. साथ ही नागरिक सुविधा के लिए कदम नहीं उठाए गए. अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.