झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय, कहा- महागठबंधन बिन दूल्हें की बारात निकाल रहा है - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों में खुद को बेहतर बताने की होड़ मची है. जहां एक ओर महागठबंधन में अपने घटक दलों को समेटने में लगा है. वहीं, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए उत्साहित करने में लगी है.

बीजेपी चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय

By

Published : Mar 26, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 7:14 PM IST

धनबाद: पूर्व बिहार भाजपा अध्यक्ष सह झारखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय आज धनबाद पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ जीत के लिए उत्साहित किया. साथ ही महागठबंधन को बिन दुल्हें का बारात बताया.

बीजेपी चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय

यहां लोकसभा प्रभारी मंगल पांडे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन में नेता कौन होगा यह अभी तय नहीं है. महागठबंधन के लोग बिना दूल्हे के ही बराती निकाल रहे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की पूरे झारखंड में कहां-कहां कितनी जमीन और संपत्ति है, वे पहले जनता को बताएं उसके बाद जनता से वोट मांगें. महागठबंधन के नेताओं में भारी फुट देखने को मिल रही है. जिस वजह से प्रत्याशी चयन में परेशानी हो रही है.

ये भी पढे़ं-BJP में शामिल हुई लालू की 'खास' अन्नपूर्णा देवी, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर

वहीं, राहुल गांधी के 72 हजार सालाना गरीबों को दिए जाने के सवाल पर कहा कि इनके दादी इंदिरा गांधी ने 1971 में गरीबी हटाओ का नारा दिया था. आज नारा दिए हुए 48 साल बीत चुके हैं इन 48 सालों में 40 साल इन्हीं की सरकार रही लेकिन गरीबी नहीं हटी. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को जुमलेबाजी बताया.

मंगल पांडे ने कहा कि झारखंड और केंद्र में डबल इंजन की सरकार चल रही है. जिससे झारखंड का भी विकास हुआ है और अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो झारखंड का बेहतर विकास होगा.

Last Updated : Mar 26, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details