धनबादःपूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हर्ष सिंह पर गलत मंशा से वाहन से पीछा करने और हथियार लहराने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में एसएसपी असीम विक्रम मिंज से मुलाकात कर इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस मौके पर रागिनी ने मीडिया के माध्यम से हर्ष को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ऐसी घटना होती है, तो उसकी औकात बता देंगे.
जानकारी देतीं रागिनी सिंह ये भी पढ़ेंः-बिजली बिल के भुगतान में सरकार देगी कई छूटः आलमगीर आलम
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार की शाम भाजपा नेत्री रागिनी सिंह चिरकुंडा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. इस दौरान बरवाला और देवली के बीच में जीटी रोड पर पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह और उसके दो गुंडे अपनी गाड़ी में सवार थे. हर्ष की ओर से रागिनी सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया और हथियार भी लहराए गए. रागिनी सिंह ने कहा कि हर्ष सिंह ने गलत मंशा के तहत ऐसा किया है. जब गाड़ी रोकी, तो वह अपनी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए, जिसके बाद गाड़ी में बैठे-बैठे ही मामले की सूचना एसपी को दी.
एसएसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
वहीं, बुधवार को एसएसपी से मिलकर पूरे मामले को रागिनी सिंह ने बताया है. एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही रागिनी ने कहा कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का परिवार उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा चुका है, जिसके कारण इस तरह का गलत काम किया जा रहा है. उन्होंने इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग एसएसपी से की है.