झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सड़क हादसे में BJP नेता की मौत, घटनास्थल पर पहुंचकर सांसद पीएन सिंह ने ली मामले की जानकारी

धनबाद में चासनाला मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बीजेपी नेता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

BJP leader died in road accident in dhanbad
बीजेपी नेता की मौत

By

Published : May 23, 2020, 10:14 AM IST

धनबाद: झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर चासनाला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार एक बीजेपी नेता की मौत हो गई, जबकि उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने गौशाला ओपी में ट्रक सहित खुद को आत्मसमर्पण कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा उर्फ पिंटू विश्वकर्मा और वीरू गोपाल पासवान सेंट्रल बैंक चासनाला से मोहन बाजार अपने घर जा रहे थे, तभी झरिया से सिंदरी की ओर से अनाज लोडकर जा रहे एक ट्रक ने चासनाला सेंट्रल बैंक के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार मोहन बाजार के रहने वाले पिंटू विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी वीर गोपाल पासवान गंभीर रूप से घायल है.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों की मदद से गोपाल पासवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची. मामले की जानकारी मिलते ही सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details