धनबाद: झरिया में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 53 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पदयात्रा निकाली. झरिया शहर भ्रमण के बाद पदयात्रा में शामिल लोग नेहरू पार्क कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क में धरना पर बैठ गए. बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता भी इस पदयात्रा में शामिल हुए.
बीजेपी नेता रागिनी सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी मुसलमान भाइयों को बरगलाने में जुटी है. कांग्रेस सीएए के नाम पर मुसलमान भाइयों को बरगला कर दंगा फसाद कराने में जुटी है. इसके पीछे सिर्फ उनका स्वार्थ छिपा हुआ है, वे इस मुद्दे की राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. किसी कीमत पर कांग्रेस के लोगों को भ्रम फैलाने नहीं दिया जाएगा.
ये भी देखें-जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से 13 कैदी हुए रिहा, कहा- अब बाकी की जिंदगी परिवार के साथ गुजारेंगे
झरिया पर पिछले दिनों रंगदारी और उपद्रव की घटी घटना पर रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले 50 सालों में कभी इस तरह की घटनाएं झरिया में नहीं देखने को मिली है. उन्होंने कहा इस घटना के लिए कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि यह उनका पेशा है जब तक वह ऐसा करेंगे नहीं, तब तक उनके पेट का पानी नहीं पचता. धनबाद में वह इस धंधे को कर चुके हैं, इसलिए अब झरिया में घुसे हैं.
कांग्रेस के लोग अपना धंधा झरिया में चलाना चाहते हैं, लेकिन झरिया में उनकी दाल नहीं गलने दी जाएगी. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा कि जिस ख्वाब को पूरा करने के लिए वह झरिया में घुसी हैं. उनके इस ख्वाब को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. सिंह मेंशन परिवार जब तक है तब तक किसी की रंगदारी और गुंडागर्दी झरिया में नहीं चलने दी जाएगी.