धनबाद: बाघमारा के मानगढ़ दुर्गा मंदिर प्रांगण में बीजेपी ने आमसभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. इस अवसर पर विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर लोगों ने सम्मानित किया.
धनबादः भाजपा मिलन समारोह का हुआ आयोजन, कई लोग हुए भाजपा में शामिल - झारखंड खबर
धनबाद के बाघमारा में बहुत ही धूमधाम से भाजपा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई लोग भाजपा में शामिल हुए. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित विधायक ढुल्लू महतो पत्रकारों से भी मुखातिब हुए.
बाघमारा में भाजपा मिलन समारोह का आयोजन
इस मिलन समाहरोह के अवसर पर कई लोगों ने दूसरी पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के जनक विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा खंडन के मुद्दे पर जब विधायक से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. प्रशासन दोषियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ेगी.