झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress BJP Clash: धनबाद में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई नोक झोंक - बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

धनबाद में बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. एक कार्यक्रम में मंच से जैसे ही झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो केंद्र सरकार की आलोचना करने लगे, वैसे ही वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद काफी देर तक बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक होती रही.

BJP Congress workers clash in Dhanbad
बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक

By

Published : Dec 3, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:11 PM IST

धनबाद: एक श्रद्धांजलि सभा में जमकर बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक हुई. जिले के बलियापुर में किसान मजदूर नेता स्वर्गीय राजू महतो का 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रधांजलि सभा कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और भाजपा समर्थको में आचनक नोक झोंक हो गई. श्रद्धांजलि सभा में मंच से जलेश्वर महतो भाषण दे रहे थे. इस दौरान वो बीजेपी की केंद्र सरकार की आलोचना करने लगे. फिर क्या था बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरु हो गया.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच भिड़ंत, धक्का-मुक्की की कोशिश

धनबाद में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

जलेश्वर महतो कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने लगे. केंद्र की भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद भाजपा समर्थक लोग भड़क गए. जिसके बाद भाजपा समर्थक मंच के सामने आकर हंगामा करने लगे. कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो समर्थक भी मंच के सामने पहंच गए. सभा के बीच में ही भाजपा समर्थकों ने कहा कि यह श्रधांजलि सभा मंच है. राजनीतिक मंच नहीं है. ऐसे भाषणबाजी मंच पर करना सही नहीं है. केंद्र की भाजपा की सरकार को जनता ने बहुमत से चुना है. आज पीएम नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के प्रधानमंत्री हैं.

देखें वीडियो

दोनों पार्टी के समर्थकों में जमकर नोक झोंक हुई. मौके पर स्थिति दोनों ओर से भिड़ंत का हो गया. हालांकि कुछ बुद्धिजीवी लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम फिर से शुरू हो पाया. बलियापुर भागारामपुर मोड़ में किसान नेता स्मृति स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी जलेश्वर महतो और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी रही.

वहीं, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से सवाल किया जाता है. आज बेरोजगारी बढ़ी है. भाजपा के चुनावी वादे को पूरा नहीं किया गया है. अगर सच बोलना गुनाह है तो वह गुनाह करते रहेंगे. समाजसेवी जगदीश रवानी ने कहा कि स्वतंत्र पक्ष विपक्ष लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक के सवाल पर कहा कि विपक्ष का काम सवाल करना है. यह करना कोई गलत नहीं है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details